Tuesday, May 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

CG सड़क हादसा : स्वराज माजदा और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत, 14 लोगों की मौत

रायपुर//
रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर सारागांव के समीप हुआ, जहां एक माजदा वाहन और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम चटौद थाना क्षेत्र के लोग स्वराज माजदा (वाहन क्रमांक CG 04 MQ 1259) में सवार होकर खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम बाना बनारसी में एक चौथिया छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते समय बंगोली गांव के पास यह भीषण दुर्घटना हो गई। माजदा वाहन में 50 से अधिक लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद रायपुर रेंज के आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हादसे की जांच जारी है, हालांकि टक्कर के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Popular Articles