

आर्ट ऑफ लिविंग एवं नवा बिहान के संयुक्त तत्वावधान् में हुआ कार्यक्रम
अम्बिकापुर/
स्थानीय सेन्ट्रल जेल अम्बिकापुर में सात दिवसीय “प्रिजन प्रोग्राम” का समापन जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय ,सहायक जेलर , नवा बिहान के संयोजक मंगल पाण्डेय, समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा एवं केन्द्रीय कारागार अम्बिकापुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।सात दिवसीय शिविर में प्रशिक्षक अजय तिवारी स्टेट कौंसिल मेम्बर आर्ट ऑफ लिविंग छत्तीसगढ़ सह सरगुजा संभाग प्रभारी के द्वारा शिविरार्थियों को योग, प्राणायाम, ध्यान एवं सुदर्शन क्रिया सिखाया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर केन्द्रीय कारागार अधीक्षक अम्बिकापुर योगेश सिंह क्षत्रिय ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस सात दिवसीय शिविर में प्रशिक्षक अजय तिवारी जी के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में योग , प्राणायाम, ध्यान, सुदर्शन क्रिया का नियमित अभ्यास करें। अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग का यह कोर्स तनाव मुक्त, हिंसा मुक्त, नशा मुक्त, व्यक्तिगत एवं सामाजिक उत्कृष्ट जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। वरिष्ठ समाजसेवी नवा बिहान संयोजक मंगल पाण्डेय निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित शिविर के अनुभवों को अपने दिनचर्या में शामिल कर श्रेष्ठ, स्वस्थ एवं तनाव मुक्त जीवन जी सकते हैं। नवा बिहान समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा मुख्य कार्यकारी छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान ने अपने उद्बोधन में कहा कि तनावपूर्ण, अनियमित ,जीवनशैली,नशे की लत एवं जीवन की लक्ष्य हीनता,क्रोध, अहंकार के कारण हम अपराधिक घटनाएं कर बैठते हैं। अतः उत्कृष्ट जीवन शैली विकसित करने में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित यह सात दिवसीय शिविर आप सभी के जीवन में निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होगा।साथ ही तनाव प्रबंधन एवं नशा मुक्त जीवन शैली के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। शिविरार्थियों ने आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय शिविर के अपने अनुभवों को साझा किया । प्रशिक्षक अजय तिवारी जी आर्ट ऑफ लिविंग छत्तीसगढ़ सह सरगुजा संभाग प्रभारी ने अतिथियों, शिविरार्थियों एवं जेल प्रबंधन को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग अम्बिकापुर चेप्टर द्वारा विगत पच्चीस वर्षों से यहां सेवा दी जा रही है तथा आगे भी प्रत्येक माह फालोअप एवं शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविरार्थियों द्वारा प्रस्तुत सत्संग एवं भजन के साथ शिविर का समापन किया गया