

जिले के वन मंडल में 19 हाथियों का दल कर रहा विचरण
19 हाथियों के दल में 4 शावक भी
फसलों को पहुंचाया जमकर नुकसान
रायगढ़ //
जिले के वन मंडल में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बुधवार शाम तकरीबन 6 बजे दो हाथी बंगुरसिया से हमीरपुर की ओर जाने वाले रोड पर दिखाई दिए है। इसका वीडियो भी सामने आया है। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दल में 19 हाथी शामिल है इनमें 4 शावक भी है और ये हाथी सड़क पर खड़े होकर अपने शावकों का इंतजार ही कर रहा था।
लेकिन जब काफी समय बाद भी शावक वहां नहीं पहुंचा, तो वापस जंगल में अपने दल के पास लौट गए। वही, हाथियों ने रात में किसान के खेत में भी उत्पात मचाया है। अभी वर्तमान में हाथियों का झूंड बरझरियापारा तालाब के पास मौजूद है।
बंगुरसिया परिसर रक्षक विजय ठाकुर ने बताया कि 19 हाथियों का दल मंगलवार रात नवागांव के करीब पहुंच गया था और यहां जवाहर राठौर के खेत में घुस गए। जहां हाथियों ने लौकी और अन्य सब्जी की फसल खाई और नुकसान भी पहुंचाया। काफी देर तक सब्जी के खेतों में रहने के बाद रात में हाथी वापस जंगल चले गए। गुरुवार सुबह विभागीय अमला नुकसान के आंकलन में जूट गया।
इस संबंध में बंगुरसिया सर्किल प्रभारी प्रेमा तिर्की ने बताया कि हाथी अपने दल के साथ रोड क्रॉस करना चाहते थे, लेकिन दल में 4 शावक हैं और उनके नहीं आने की वजह से उन्होंने रोड क्रॉस नहीं किया।
करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर इधर-उधर घूमते रहे। बाद में वापस जंगल में अपने दल की ओर चले गए। जानकारी मिल रही है कि जंगल किनारे बरझरियापारा तालाब के पास वह झुंड विचरण कर रहा है।