

नियुक्ति के लिए गुहार लगाई अभ्यर्थियों ने
जिला शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जांजगीर चांपा//
जिला जांजगीर चांपा सेजेस विद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक संविदा पदो की पूर्ति हेतु नियुक्ति आदेश जारी करने की माँग को लेकर अभ्यर्थियों ने कलेक्टर जन दर्शन में गुहार लगाई । मामले को लेकर छग से जे स टीचर्स एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसियेशन ने डीईओ को ज्ञापन भी दिया है । ज्ञापन के अनुसार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव सेजेस विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला जांजगीर चांपा का संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन 23 अक्टूबर को जारी किया गया था जिसकी समस्त प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र का इंतज़ार कर रहे हैं ।
इनका कहना है कि 01 अप्रैल 2025 को अभ्यर्थियों द्वारा जिला जांजगीर-चंापा मे संचालित सेजेस विद्यालयों में संदर्भित विज्ञापन के द्वारा संविदा शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कार्यवाही पूर्ण कर नियुक्ति आदेश जारी करने कलेक्टर जनदर्शन (2060425001081) मे आवेदन भी प्रस्तुत किया है। किंतु भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के 2.5 माह पश्चात भी शिक्षा विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति आदेश जारी नही किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक क्षति, समय की बर्बादी तथा शासन व प्रशासन के कार्यप्रणाली के प्रति अविश्वास की स्थिति निर्मित हो रही है। इनकी माँग है कि जिले मे संचालित सेजेस विद्यालयों मे अध्ययनरत विद्यार्थीयों की शिक्षा की गुणवत्ता मे सुदृढ़ीकरण के लिए एवं चयनित अभ्यर्थियोंके भविष्य को ध्यान मे रखकर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश पत्र प्रदान किया जाए ।छ0ग0 सेजेस टीचर्स एंड एम्प्लॉईज वेलफेयर एसोसिएशन ने यह मांग रखी ।