Saturday, April 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

SP को मिली फटकार

अधूरा हलफनामा खारिज

चीफ जस्टिस ने कहा- जिम्मेदारी समझें अधिकारी, IPS को कोर्ट में तलब किया

बिलासपुर// बिलासपुर में ई-रिक्शा चोरी के मामले पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने एसपी रजनेश के हलफनामे को खारिज करते हुए नाराजगी जाहिर की। कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगली सुनवाई तक याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी और एसपी को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नया शपथपत्र प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
दरअसल, यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। 20 जनवरी को प्रतीक साहू की ई-रिक्शा चोरी हो गई, जिसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद 28 फरवरी को एक व्यक्ति के पास से ई-रिक्शा बरामद किया। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने यह ई-रिक्शा 20 हजार रुपए में खरीदी थी। लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उसे छोड़ दिया।
याचिकाकर्ता प्रतीक साहू का आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने बुलाकर गाली-गलौज की और धमकाया। साथ ही उससे कागजात दिखाने के लिए दबाव बनाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ उसने एडवोकेट अमित कुमार के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
पिछले सुनवाई के दौरान, चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने एसपी से शपथपत्र के साथ जवाब दाखिल करने को कहा था और जांच अधिकारी को सभी संबंधित दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए थे। बुधवार को इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच में हुई। इस दौरान एसपी ने शपथपत्र के साथ जवाब दिया। जिसमें कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया था, जिस पर चीफ जस्टिस ने कड़ी फटकार लगाई।
चीफ जस्टिस ने कहा कि एसपी एक आईपीएस अधिकारी होने के नाते उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। उन्होंने शासकीय अधिवक्ता से पूछा कि, औपचारिक शपथपत्र क्यों पेश किया गया और एसपी को अदालत में भेजने की बात भी कही। स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई तक याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी और पुलिस को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नया शपथपत्र दाखिल करने का आदेश दिया।

Popular Articles