Saturday, May 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BIG BREAKING : बारातियो से भरी वाहन पलटी, दूल्हे के मामा, भाई सहित 5 की मौत, 4 घायल

शादी की खुशियां बदली मातम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घटना का जायजा लिया

आरटीओ ऑफिस के पास की घटना

अलवर//
राजस्थान के अलवर (Alwar) से आगरा जा रही बारात की एक गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हो गई. रास्ते में गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई और खड्डे में गिर गई. इस हादसे में दूल्हे के मामा और भाई सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई गाड़ी अलवर से आगरा जा रही थी, तभी कुम्हेर मार्ग पर डीग के आरटीओ ऑफिस के सामने अचानक कुत्ता सामने आ गया और गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. गाड़ी करीब 15 मिनट तक गड्ढे में ही पड़ी रही. कुछ देर बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.


दरअसल, अलवर के मूडपुरी गांव से नरेश की बारात आगरा जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें सवार दूल्हे के मामा समय सिंह, ममेरा भाई देवेंद्र, सरवन सिंह, देवेंद्र, गिरवर सिंह और बंधु दास की मौत हो गई. समय सिंह नरेश का मामा था. वह अलवर के निजी स्कूलों में काम करता था. समय की पांच बेटियां और एक बेटा है. वहीं कानू ममेरा भाई था. उसके बेटी और एक बेटा है. वह चार बहनों में इकलौता भाई था और अलवर में एक कंपनी में काम करता था.
वहीं 30 साल का देवेन्द्र दूल्हे का चचेरा भाई था, वह झारडा का रहने वाला था. चार साल पहले शादी हुई थी. 45 वर्षीय गिरवर सिंह नरेश के परिवार के सदस्य थे. गिरवर के एक बेटा और एक बेटी है. साल 2018 में पत्नी का निधन हो गया था. वहीं 40 वर्षीय बंधु दास असम के रहने वाले थे. वहां तेल मिल में काम करते थे. बंधु दास दूल्हे के दोस्त थे.
इस हादसे की सूचना मिलते ही डीग पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिए. हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई.
इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें 29 वर्षीय शैलेंद्र, 32 वर्षीय गुड्डू, 32 वर्षीय जीवन सिंह और आदिल शामिल हैं. इन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. घटना को लेकर लोगों का कहना है कि हादसे के काफी समय बाद पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को सीधा किया और कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Popular Articles