हितानंद को 13, रहमान को 17 वोट मिले, एक मत निरस्त
कोरबा।
नगर पालिक निगम कोरबा का सभापति के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भाजपा की घेराबंदी कोई काम नहीं आई। सभापति बनने की दौड़ में पूर्व् सभापति अशोक चावलानी सहित अन्य महिला-पुरुष पार्षदों को पीछे छोड़कर आगे चल रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल को पछाड़ कर युवा भाजपा पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने बाजी मार ली है। उन्होंने कुल 33 मत प्राप्त कर सभापति का चुनाव जीता है। पार्षदों ने उन पर अपना भरोसा जताया है। (khaskhabar.news) इसके साथ ही यह भी बताने की कोशिश हुई है कि उन पर थोपा हुआ नाम नहीं चलेगा।
दूसरी तरफ भाजपा संगठन से घोषित प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल मात्र 13 वोटों पर सिमट गए जबकि अब्दुल रहमान को 17 वोट प्राप्त हुए हैं। एक मत निरस्त हुआ है। नगर निगम के प्रशासक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की देखरेख में चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कराई गई।