शिक्षा विभाग ने की निलंबन की कार्रवाई
मामला जैजैपुर विकासखंड के रायपुरा प्राथमिक शाला का
सक्ती//
शराब का सेवन अब किसी खास वर्ग तक सीमित नहीं रहा। इसका असर अब समाज के विभिन्न वर्गों पर पड़ रहा है, और अब यह समस्या शिक्षा क्षेत्र में भी देखने को मिल रही है। हाल ही में सक्ती जिला का एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जैजैपुर विकासखंड के रायपुरा प्राथमिक शाला का है। दरअसल, यहां पदस्थ प्रधान पाठक गुरुवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग को लगते ही मामले की जांच की। जिसके बाद प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधान पाठक नशे के कारण निलंबित हुए हैं। इससे पहले भी वह इसी वजह से निलंबित हो चुके थे, लेकिन लगता है कि उन्होंने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया। शराब के नशे में किसी शिक्षक का स्कूल में पहुंचना शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर सवाल उठाता है।