Monday, March 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कामयाबी की राह में कड़ी मेहनत ही सबसे बड़ा साथी है -डॉ संजय

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया ब्लेसिंग सेरेमनी का शानदार आयोजन

ब्लेसिंग सेरेमनी में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने संभाली जिम्मेदारी, दी आगामी सीबीएसई परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएँ

विभिन्न गेम्स, साँन्गस सहित लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया बारहवीं के विद्यार्थियों ने

दीपका- कोरबा //
विद्यालय में आयोजित होने वाली ब्लेसिंग सेरेमनी सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जुनियर कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा दिया जाने वाला सम्मान होता है । इस आयोजन में विद्यालय में विगत कई वर्षों से अध्ययनरत विद्यार्थी अपनी यादें और अपने अनुभव साझा करते हैं । वे प्रत्येक उस पल को याद कर आनंदित होते हैं जो उन्होंनें विद्यालय में बिताए थे । कभी-कभी कुछ यादों को साझा करते-करते वे भावुक भी हो जाते हैं । ब्लेसिंग सेरेमनीअर्थात वह समारोह या वह पल जो आपको अतीत व वर्तमान के बीच तालमेल बनाकर स्वयं को प्रस्तुत करने का मौका देता है । जुनियर कक्षाओं के विद्यार्थी, सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए परस्पर सहयोग से विभिन्न व्यवस्थाएँ करते हैं । उनकी यादों को संजोकर रखने व उनसे प्रेरणा लेने का प्रयास करते हैं ।


इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में इसी परंपरा का पालन करते हुए कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सम्मान में ब्लेसिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया । इस समारोह में कक्षा ग्यारहवीं के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया । विद्यार्थियों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए लजीज व्यंजनों के साथ-साथ, मनोरंजक गेम्स, डाँस व साँग्स की भी व्यवस्था थी । कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों के सम्मान में कई आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति दी । इसके साथ ही साथ कई मनोरंजक गेम्स का भी आयोजन किया गया । इन गेम्स में विजयी प्रतिभागियों को मिस्टर आईपीएस, मिस आईपीएस, मिस्टर वर्सेटाइल, मिस वर्सेटाइल, मिस्टर फेयरवेल एण्ड मिस फेयरवेल का खिताब दिया गया । सभी गेम्स का विद्यार्थियों ने जमकर आनंद उठाया । ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया । मिस आईपीएस के खिताब से मिस गामिनी प्रजापति को सम्मानित किया गया एवं मिस्टर आई पीएस से शुभम गुरुद्वान को सम्मानित किया गया।इस पूरे आयोजन में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । ब्लेसिंग सेरेमनी की होस्टिंग मास्टर अमन मोर एवं समृद्धि सिंह ने किया। पूरे आयोजन में सुश्री तान्या ज्योत्सना एवं श्री अजीत कुमार सर ने सक्रिय भूमिका निभाई।कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ग्रुप फोटो एवं अपनी-अपनी मोबाइल में सेल्फी लेकर यादों को सहेजने का प्रयास किया । विद्यालय के सबसे एक्टिव स्टूडेंट सौभाग्य रंजन ने कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल में मेरा सफर बहुत ही उम्दा व अविस्मरणीय रहा है । यह विद्यालय ने सिर्फ एकेडेमिक में ही नहीं अपितु कल्चरल एक्टिविटीज सहित सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों को सीखने का समान अवसर देता है । इस विद्यालय का हर लम्हा, मेरे लिए बेशकीमती रहा । हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल समीर पोद्दार एवं राज नंदिनी बघेल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला । यहाँ के स्टॉफ हर समय पढ़ाने व सिखाने के लिए तत्पर रहते हैं । यहाँ हम सभी विद्यार्थियों को बहुत प्यार व सम्मान मिला । ब्लेसिंग सेरेमनीका यह पल बहुत ही भावुक है । ऐसा लगता है कि काश वह हर पल जो हमने इंडस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुजारे हैं फिर वापस आ जाए । हम यहाँ के सभी समर्पित स्टॉफ व अनुशासित वातावरण को हमेशा याद रखेंगें ।

विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी श्री सरकार सर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी की किसी भी असफलता से कोई सफलता खत्म नहीं हो जाती।लगातार प्रयास करते रहिए ,मंजिल आपको अवश्य मिलेगी।सकारात्मकता के साथ ईमानदार प्रयास करते रहें,मंजिल आपके कदम चूमेगी। वरिष्ठ शिक्षक श्री दीपक मलिक एवं सुधीर सर ने बच्चों की हौसला अफजाई हेतु कर्णप्रिय प्रेरक गीत प्रस्तुति किए।और सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।

अपने सपनों को सच करने के लिए मेहनत को अपना साथी बना-डॉ संजय गुप्ता

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि यह ब्लेसिंग सेरेमनी मात्र एक परंपरा का निर्वहन है । आप जितने भी होनहार विद्यार्थी हैं आप केवल स्थूल रूप से विद्यालय से जा रहे हैं लेकिन आपका प्यार व सम्मान हमेशा के लिए हमारे हृदय पर बसा होगा । आप कभी भी विद्यालय में आए आपके प्यार व सम्मान में कोई कमी नहीं होगी । आप सभी को आगामी परीक्षा की ढेर सारी शुभकामनाएँ । समय के प्रत्येक सेकंड का सदुपयोग कीजिए एवं अपना बेहतर प्रदर्शन कीजिए ।

हर चुनौती एक अवसर है – इसे जीत के अवसर में बदलो–डॉ संजय गुप्ता

हम एक अच्छे इंसान बनें,हमारे संस्कार हमारे व्यवहार से झलकना चाहिए।हर हार में सबकी मददगार बनें।पूरी एनर्जी और लगन से अध्ययन करें और हमेशा पॉजिटिव रहें।आपमें इतनी ऊर्जा है कि आप कुछ भी कर सकते हैं। हम सभी के लिए एक भावुक और महत्वपूर्ण दिन है – आपके साथ गुजारे दिन। इस विद्यालय में बिताए गए वर्षों के दौरान, हमने आपको बढ़ते और निखरते देखा है। आपके साथ बिताए हर पल ने हमें गर्वित किया है और आज, जब आप इस विद्यालय को अलविदा कहने जा रहे हैं, तो हमारे दिल में गर्व के साथ-साथ एक अजीब सी उदासी भी है। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी ।

520c2677-aa36-4778-a1e7-467ea478c149
87e0a10b-c25c-488d-b475-d072caee406d
5838a943-ebb6-47a6-b9f0-f59cb2ccd7bf
3f19c239-6b6c-4bec-adfe-ad7223686620
previous arrow
next arrow

Popular Articles