“मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए पाली के शिक्षक संतोष”
कोरबा // शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिक्षक संतोष कर्ष को मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकरण शिक्षा दूत से श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोरबा कलेक्टर श्री अजीत बसन्त जी जिला शिक्षा अधिकारी श्री टीपी उपाध्याय जी मुख्य कार्य पर अधिकारी श्री दिनेश नाग जी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शासकीय प्राथमिक शाला कारीछापर विकासखंड पाली में पदस्थ शिक्षक संतोष कर्ष पदभार ग्रहण करते ही शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए च समुदाय के सहयोग से आवश्यक सामग्री जुटाते रहते हैं वे शिक्षा के साथ-साथ समाज की सेवा भी करते हैं अभी तक उन्होंने स्कूल के बच्चों के लिए समुदाय के सहयोग से एलईडी वाटर फिल्टर स्कूली बैग सभी बच्चों के लिए जूते मौसम अनुकूल कपड़े आदि एकत्रित करते रहते हैं शिक्षक संतोष कर्ष नवाचारी शिक्षक भी हैं उनके नवाचार को अन्य शिक्षकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है कबाड़ जुगाड़ प्रतियोगिता में भी वह ब्लॉक एवं जिला स्तर पर अपना परचम फर चुके हैं वे दिव्यांगों की मदद भी करते हैं और उनके लिए सहायता राशि जुटाते हैं शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सीसीआरटी दिल्ली उदयपुर में भी विभिन्न प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया था वे अपने जिले में एफएलएन के जिला स्तर और राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर् भी है उनके स्कूल से दो बच्चों का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए भी हुआ है आदिवासी बालक सूर्य प्रकाश नेटी का चयन गुरुकुल पेंड्रा के लिए हुआ है मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण मिलने से विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री श्यामानंद साहू जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक संतोष कर्ष बच्चों के लिए समय-समय पर कुछ ना कुछ नवाचार करते रहते हैं उनके इस कार्य से अन्य शिक्षक भी उत्साहित होकर आगे आते हैं। बीआरसी श्री राम गोपाल जयसवाल जी ने कहा कि शिक्षक संतोष कर्ष ने शिक्षा के क्षेत्र में पाली ब्लॉक का नाम रोशन किया है शिक्षक संतोष कर्ष ने कहा कि इस अलंकरण से मिली हुई कुछ राशि वे आदिवासी बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करेंगे।