Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

CG School Bus Accident : बच्चों से भरी स्कूल बस की ट्रक से भिड़ंत, शिक्षक व चालक की मौत सहित 30 बच्चे घायल

कोंडागांव।
कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी बस की ट्र्क से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक शिक्षक और बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 30 छात्र घायल है, जिनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से एक घायल छात्रा 14 वर्षीय कल्पना साहू को रायपुर के लिए रेफर किया गया है।
दरअसल, मोहला मानपुर के केवाटोला मध्यमिक शाला के छात्र और शिक्षक तीरथगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बरसूर का शैक्षणिक भ्रमण कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कोंडागांव नेशनल हाइवे 30 पर स्कूली बस की ट्र्क के बीच जोरदार भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस भी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 30 बच्चे घायल हैं, जिनमें से 18 बच्चों को सामान्य चोटें और 12 छात्रों को फै्रक्चर आई है। मृतकों में शिक्षक राजकुमार भूआर्य और बस चालक दिलीप राजपूत शमिल है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख…
सीएम ने कहा कि कोंडागांव में स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में वाहन चालक सहित एक शिक्षक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। बस में सवार स्कूली बच्चों में कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है, जिनका इलाज जारी है। जिला प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles