Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

धूप में आराम करते दिखे 5 टाइगर

पर्यटकों ने इन्जॉय किया नज़ारा

टूरिस्ट्स के सामने सड़क पर आ बैठा बाघ का पूरा परिवार

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में उस समय लोग हैरान रह गए, जब रिजर्व के मढ़ी इलाके में जंगल सफारी के दौरान एक बाघ परिवार को एक साथ देखा गया.
जंगल सफारी पर निकले लोगों की अक्सर यही तमन्ना होती है कि कहीं बाघ का दीदार हो जाए. इन जानवरों को उनके घरों में एक्टिव देखना वन्यजीव प्रेमियों का सपना होता है. हाल में ऐसे ही एक नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया जब बाघों का पूरा परिवार सड़क पर निकल आया. मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में उस समय लोग हैरान रह गए, जब रिजर्व के मढ़ी इलाके में जंगल सफारी के दौरान एक बाघ परिवार को एक साथ देखा गया.

5 tigers were seen relaxing in the sun
5 tigers were seen relaxing in the sun

यह अनोखा नजारा सोमवार को सुबह 5:00 बजे आसपास देखने को मिला, जब बाघों को सड़क के बीच सुनहरी धूप का आनंद लेते देखा गया. ऐसा लग रहा था बाघ धूप सेंकने ही बैठे हों. इस वाकये के वीडियो में बाघों का परिवार नजर आ रहा है. इसमें एक बाघिन और उसके चार शावक देखे जा सकते हैं.

बाघिन और 4 शावक

बाघिन और उसके शावक सड़क के किनारे बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं सामने कुछ लोग अपनी जीप में बैठे इस नजारे का आनंद लेते दिख रहे हैं. एक सुरक्षित दूरी से इस नज़ारे का मजा लेते हुए और वीडियो बनाते हुए लोग देखे जा सकते हैं. बाघ परिवार लगभग 15 मिनट तक सड़क पर रहा और फिर चला गया.

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles