सक्ती//
प्रदेश के राजधानी रायपुर में 12 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में नवीन जिला सक्ती की टीम जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार के मार्गदर्शन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी जिला खेल अधिकारी हरि पटेल के नेतृत्व में भाग लेकर सभी विधाओं में प्रतिभागियों ने अपना विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सक्ती जिले का नाम रोशन किया। कृषि उत्पाद तथा हस्त शिल्प में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही साथ सामूहिक लोकगीत और एकल विज्ञान मेला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । हस्त शिल्प तथा कृषि उत्पाद टीम के प्रभारी अनीता खाखा , श्रीमती जयंती खम्हारी, एवं सुरेंद्र कुमार ने अपने टीम के प्रतिभागियों का कुशल मार्गदर्शन किया।
सक्ती जिले की टीम ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में( 1) सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत …सामूहिक लोकगीत, सामूहिक लोकनृत्य , व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत ( 2) Life skill के अन्तर्गत .. कहानी लेखन , चित्रकला , वक्तव्य कला , तात्कालिक भाषण , कविता ( 3) विज्ञान मेला ( 4) युवा कृति कार्यक्रम के अन्तर्गत … हस्तशिल्प , टैक्स टाइल , कृषि उत्पाद ( 5 ) अन्य कार्यक्रम के अन्तर्गत .. रॉक बैंड में शामिल होकर अपने कला का प्रदर्शन किया। दल के साथ सहायक दल प्रभारी सुरेश जायसवाल सहित सभी विधाओं के प्रभारियों ने अपना योगदान देते हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।