अंबिकापुर ।
अंबिकापुर में करोड़ों के सट्टा के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सटोरियों के अड्डे में छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान कई सटोरी पकड़े गए। वहीं सट्टेबाजों का सरगना मौके से फरार हो गया। यह पूरा मामला अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, अंबिकापुर में पुलिस ने सटोरियों के अड्डे में छापा मारा है। इस दौरान कई सटोरी पकड़े गए लेकिन सरगना भागने में सफल रहा। कार्रवाई के दौरान बहुत सारे बैंक पासबुक और मोबाइल फोन जब्त किए गए। महादेव सट्टा एप से भी तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।