कश्मीर में जेड मोड़ टनल का PM मोदी ने किया उद्घाटन

0
70
Inauguration of Z-Mod tunnel
Inauguration of Z-Mod tunnel

बोले- यह मोदी है, वादा करता है तो निभाता है

श्रीनगर//
पीएम मोदी ने सोमवार को कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. बता दें कि इस सुरंग के बनने के बाद लद्दाख आना-जाना लोगों के लिए पहले से आसान हो जाएगा. साथ ही भारतीय सेना के लिए भी ये सुरंग बेहद फायदेमंद होगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, “जिन श्रमिक भाइयों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम किया. अपने जीवन को भी संकट में डालकर काम किया. उन्होंने अपनी जान गवाई लेकिन हम अपने संकल्प पर अठिग रहे, मेरे श्रमिक साथी अठिग रहे. किसी ने भी घर वापस जाने के लिए नहीं कहा. मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौती को पार करते हुए इस काम को पूरा किया है और जिन 7 साथियों को हमने खोया है, मैं आज उनका पूर्ण समर्पण करता हूं”.

Inauguration of Z-Mod tunnel
Inauguration of Z-Mod tunnel

पीएम मोदी ने कहा, “ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियों को देखकर दिल खुश हो जाता है. दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर यहां कि कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी और जैसा अभी मुख्यमंत्री जी ने बताया कि मेरा कितने लंबे कालखंड से आप सबसे नाता रहा है और यहां आता हूं तो बरसो पहले के दिन याद आ जाते हैं और जब मैं बीजेपी के संगठन के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, तब अक्सर यहां आना होता था”.
उन्होंने कहा, “इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी. इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं. आने वाले दिनों में रोड और रेल कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं. इसके साथ ही एक बहुत बड़े कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट के भी काम चल रहे हैं. अब कश्मीर रेल से भी जुड़ने वाला है और इसे लेकर भी यहां खुशी का माहौल है. ये जो रेल कश्मीर तक आने लगी है, अस्पताल बन रहे हैं यही तो नया जम्मू-कश्मीर है. मैं आप सभी को इस टनल के लिए और डेवल्पमेंट के इस नए दौर के लिए भी तहे दिल से बधाई देता हूं.”