BIG BREAKING : जिले में पूर्व विधायक के घर सहित तीन स्थानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा

0
249
BIG BREAKING: Income Tax Department raided three places including the house of former MLA in the district
BIG BREAKING: Income Tax Department raided three places including the house of former MLA in the district

10 वाहनों में पहुंची है आयकर विभाग की टीम

पूर्व पार्षद पर भी कार्रवाई

सागर।
मध्यप्रदेश में सागर जिलान्तर्गत बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर के मकान पर रविवार सुबह आठ बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम पहुंची।
अधिकारियों ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर बंगले पर दबिश दी है। राठौर बंगाले पर छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। टीम ने गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा आयकर विभाग की सर्वे टीम ने भीतर बाजार निवासी भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी व राकेश छाबड़ा के घर भी सर्वे की कार्रवाई की है।

Income Tax Department team reached former BJP MLA Harvansh Singh Rathore's house
Income Tax Department team reached former BJP MLA Harvansh Singh Rathore’s house

गौरतलब है कि हरवंश सिंह राठौर बंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे हैं। इसके अलावा वे एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे। हरवंश सिंह के पिता हरनाम सिंह राठौर उमा भारती के बहुत करीबी थे।
वे जेल मंत्री रहे हैं। वर्तमान में हरवंश सिंह राठौर सागर जिलाध्यक्ष के पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। कार्रवाई के संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।