Thursday, January 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

HIT & RUN : पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत

ट्रैफिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद कर कार्यरत था मृतक

पहाड़गंज – नई दिल्ली//
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में हुए एक हिट एंड रन केस में एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार जिस शख्स की इस घटना में मौत हुई है वो गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद कर कार्यरत था. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान सब इंस्पेक्टर प्रदीप के रूप में की है. बताया जा रहा है कि प्रदीप दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहते थे. जिस समय पहाड़गंज में उन्हें एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी उस दौरान वह अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीम को घटनास्थल से एक नंबर प्लेट का कुछ हिस्सा भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी है.
दिल्ली पुलिस की विशेष टीम पहाड़गंज में जिस जगह पर ये घटना हुई है उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की कार जरूर दिखेगी. पुलिस घटना को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles