Friday, January 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BIG BREAKING : कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने छोड़ा ‘हाथ’ का साथ

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से दिया इस्तीफा

Mathura Dutt Joshi
Mathura Dutt Joshi

देहरादून//
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्या सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अपने त्यागपत्र में कहा, ‘अपने जीवन के 48 वर्ष पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी की सेवा करने के उपरांत मैं बहुत क्षुब्ध होकर सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, सदस्य समन्वय समिति कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड, प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) उत्तराखंड कांग्रेस, सदस्य प्रदेश चुनाव समिति उत्तराखंड पदों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं.’
मथुरा दत्त जोशी कथित तौर पर कांग्रेस द्वारा अपनी पत्नी को स्थानीय निकाय चुनाव का टिकट नहीं देने से नाराज थे. उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा मथुरा दत्त जोशी के आवास पर उन्हें मनाने भी गए थे, लेकिन बात नहीं बन सकी. मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि वह 48 साल तक कांग्रेस के सदस्य रहे, लेकिन कभी उन्हें उत्तराखंड चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी करके अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles