Monday, January 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

CG BREAKING हवाई सेवा : बिलासपुर, रायपुर से अंबिकापुर की हवाई सेवा का हुआ विस्‍तार

बिलासपुर//

बिलासपुर और रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान का संचालन कर रही कंपनी फ्लाई बिग एयरलाइंस ने सप्ताह में तीन दिन गुरुवार शुक्रवार शनिवार के शेड्यूल को दोगुना करके सोमवार से शनिवार सप्ताह के 6 दिन यह सेवा प्रारंभ कर दी है।

सोमवार को पहली उड़ान बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरी परंतु फ्लाइट के नए शेड्यूल का प्रचार प्रसार ना होने के कारण अंबिकापुर से फ्लाइट बिलासपुर और बिलासपुर से अंबिकापुर पूरी तरह खाली आई और गई।
एयरलाइंस के नए शेड्यूल के हिसाब से अब रायपुर से अंबिकापुर की उड़ान सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगी और 10:15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। 25 मिनट रुकने के बाद 10:40 पर उड़ान बिलासपुर के लिए रवाना होगी और 11:35 पर यहां लैंड करेगी। ठीक 12:00 दोपहर को बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान होगी जो 12:55 पर अंबिकापुर पहुंचेगी। वहां से 1:20 पर विमान उड़ कर दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट वापस पहुंच जाएगा।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बढ़े हुए दोनों और शेड्यूल का स्वागत तो किया है परंतु साथ ही यह मांग की है कि बिलासपुर से यह उड़ान अंबिकापुर जाकर आगे बनारस तक भेजी जाए और वहां से वापसी में यह उड़ान अंबिकापुर होते हुए रायपुर तक शाम के पहले पहुंच जाए. ऐसा होने से बनारस के लिए हवाई सुविधा मिल सकेगी।
समिति ने कहा कि सबसे बेहतर विकल्प तो यह है कि विमान की पार्किंग रायपुर एयरपोर्ट में होने के बजाय बिलासपुर एयरपोर्ट में हो जिससे यहां से अधिक उड़ाने प्रारंभ हो सके।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अंबिकापुर की उड़ान के लिए यात्रियों को आधिकारिक सीट बुक करने का आग्रह किया है जिससे कि यह सेवा लगातार चल सके।

520c2677-aa36-4778-a1e7-467ea478c149
87e0a10b-c25c-488d-b475-d072caee406d
previous arrow
next arrow

Popular Articles