क्रिसमस कार्निवल के साथ ही अलग-अलग फूड जोन में लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया दर्शकों ने
दीपका – कोरबा //
दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का रंगारंग आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विकास दुबे (जी एम,कलिंगा) ने शिरकत की साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों सहित आसपास के नागरिकों ने भी शिरकत की । कार्यक्रम में खास आकर्षक इंडस के नन्हे सितारों का फैशन शो रहा । इस फैशन शो में पेरेंट्स ने भी अपना खासा प्रभाव डाला।इस शो का सभी ने भरपूर आनंद लिया। साथ ही उपस्थित अभिभावकों ने भी मंच पर आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित सांता के संग झूमे इंडस के सितारे
सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने अलग अलग राज्य के लोकनृत्यों पर आधारित आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी ।प्रस्तुतियों की देखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकगण झूमने लगे और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभीका उत्साहवर्धन किया। प्रायमरी स्तर के विद्यार्थियों ने जिंगल बेल की धुन पर थिरकर सबको झूमने पर विवश कर दिया । लाल-लाल परिधान में नन्हे-मुन्हें बच्चे बड़े ही मनमोहक प्रतीत हो रहे थे । विद्यालय में आयोजित क्रिसमस कार्निवल में कई खास बातें सबका ध्यान सहसा अपनी ओर आकर्षित कर लेती थी । ज्वाय राइड्स में भी बच्चों एवं अभिभावकों ने अपनी भागीदारी निभाई । सभी बच्चों ने अपनी-अपनी सायकलों को सुंदर फूलों एवं गुब्बारों से सजाया था साथ ही अभिभावकों ने अपनी कारों व बाइक्स को सजाया था । उपस्थित दर्शकों ने ज्वाय राइड्स का आनंद लिया । उपस्थित अभिभावकों के लिए भी म्यूजिकल चेयर गेम्स का आयोजन किया गया । सभी कार्यक्रम का अभिभावकों और विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में क्रिसमस कार्निवल का हुआ रंगारंग कार्यक्रम
इस कार्यक्रम की खास बात यह भी थी कि आगंतुक दर्शकों के लिए इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्टालों में लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी । साथ ही कार्यक्रम के मध्य में पेरेंट्स के मनोरंजन हेतु विभिन्न गुदगुदाने वाली पहेलियां भी पूछी गई। सही जवाब देने वाले पेरेंट्स को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था विद्यार्थियों ने ही संभाली थी । साथ ही बाहर से भी विभिन्न प्रसिद्ध व्यापारियों ने अपने लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाए थे। अभिभावकों ने कार्यक्रम के साथ ही साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया । कार्यक्रम में आनंद की सीमा तब और नहीं रही जब अचानक सांता ने आकर सबको उपहार बांटे । जिंगल बेल की धुन पर सभी बच्चे सांता के पीछे-पीछे मस्ती करने लगे । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में आयोजित क्रिसमस कार्निवल का विभिन्न प्लेटफार्म पर सीमित समय में ही प्रचार-प्रसार किया गया जिसका अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में आगामी शिक्षण सत्र हेतु एडमिशन काउंटर भी बनाए गए थे जिसमें अभिभावकों ने बड़ी संख्या में अपने बच्चों का विद्यालय में पंजीयन कराया । यहाँ बताना लाजिमी होगा कि सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु विद्यालय में विभिन्न आकर्षक योजनाएं अभी सीमित दिनों तक खुली रहेंगी जिसमें प्रथम 30 प्रवेश पर 100 प्रतिशत प्रवेश शुल्क में छूट है ( केवल नर्सरी से कक्षा दूसरी तक)। 50 प्रतिशत छूट प्रवेश शुल्क में कक्षा 6वीं ए 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए होगा । साथ ही यदि कोई सिबलिंग्स है तों तो सभी कक्षाओं हेतु 100 प्रतिशत प्रवेश शुल्क में रियायत होगी । यह ऑफर सीमित समय के लिए है।अत्यधिक जानकारी के लिए विद्यालय के संपर्क सूत्र 8770157664 पर संपर्क कर सकते हैं ।कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित शैक्षणिक समन्वयक श्री सब्यसाची सरकार एवं श्रीमती सोमा सरकार का विशेष योगदान रहा ।
विकास दुबे (जी एम, कलिंगा) ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन से विद्यार्थियों में सामाजिकता, आत्मविश्वास, सहभागिता व सामंजस्य का विकास होता है । विद्यालय में विभिन्न आयोजनों से विद्यार्थियों का मानसिक तनाव भी खत्म होता है और वे पुनः एक नई ऊर्जा व उत्साह के साथ अध्ययन हेतु उपस्थित होते हैं ।
हर दिन कुछ नया सीखो, सफलता खुद आएगी”- डॉ. संजय गुप्ता
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि हमारा राष्ट्र एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है और हमारा संविधान हमें सभी धर्मों को आदर देना सिखाता है । विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और यहाँ विभिन्न धर्म व संप्रदाय के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । विभिन्न अवसरों पर समयानुरूप अलग-अलग क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिकता का विकास करना ही हमारा उद्देश्य है । विद्यार्थियों का संपूर्ण मानसिक व शारीरिक विकास कर एक जिम्मेदार नागरिक बनाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है । हमारा एक मात्रा उद्देश्य हमेशा से ही विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारकर प्रगति के पथ पर आगे ले जाना है हर हम इस दिशा में प्रयास करते रहेंगे।