नपा ने सांसद के आवास में चलाया बुलडोजर

0
190
Nagar Palika ran a bulldozer on MP's residence
Nagar Palika ran a bulldozer on MP's residence

अवैध सीढ़ियों को क‍िया गया ध्वस्त

संभल।
शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर पालिका ने अभियान तेज कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत शुक्रवार को पालिका की टीम ने दीपा सराय स्थित सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर भी बुलडोजर चलाया। नए आवास के बाहर बनीं अवैध सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो सके।

Nagar Palika ran a bulldozer on MP's residence
Nagar Palika ran a bulldozer on MP’s residence

पालिका की टीम सुबह ही अभियान पर निकल पड़ी और क्षेत्र में जगह-जगह मकानों के आगे बने अवैध स्लैब और सीढ़ियों को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोग इस कार्रवाई से नाराज दिखे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी होने के चलते किसी ने विरोध नहीं किया।
सांसद के आवास पर हुई इस कार्रवाई ने सभी का ध्यान खींचा। पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. मणिभूषण तिवारी का कहना है कि यह अभियान सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ है और इसमें किसी प्रकार की पक्षपात की गुंजाइश नहीं है। पालिका के इस सख्त कदम से शहरवासियों में हलचल मची हुई है। नगर पालिका के अनुसार यह अभियान जारी रहेगा, ताकि शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके।