Thursday, December 19, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली हवाई सेवा शुरू

BJP NARENDRA DEWANGAN

सप्ताह में तीन दिन उड़ान का शेड्यूल

रायपुर।
छत्तीसगढ़ के तीन बड़े शहरों- रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर को हवाई सेवा से जोड़ने वाली फ्लाई बिग विमानन कंपनी की 19 सीटर फ्लाइट गुरुवार से शुरू हो गई। विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से अंबिकापुर के दरिमा मां महामाया विमानतल के लिए 19 सीटर विमान ने उड़ान भरी।
सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज पहले यात्री के रूप में सवार हुए। सुबह 10.15 बजे फ्लाइट अंबिकापुर लैंड करेगी। सांसद चिंतामणी महाराज 10.40 बजे फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे। जो सुबह 11.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

19 सीटर फ्लाइट गुरुवार से शुरू

लौटते समय बिलासपुर-अंबिकापुर दोपहर 12 बजे बिलासपुर से उड़ान भरकर 12.55 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। दोपहर 1.20 बजे अंबिकापुर से रायपुर की उड़ान भरकर दोपहर 2.35 बजे रायपुर पहुंचेगी।
रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी। इसके लिए अभी शुरुआती किराया 999 रुपये है और पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर इसमें बुकिंग करा सकते हैं।

Popular Articles