Wednesday, December 18, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को किया गिरफ्तार

BJP NARENDRA DEWANGAN

विधानसभा के सामने कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली।
कांग्रेस ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान आज विधान भवन के घेराव की घोषणा की थी। विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं को लखनऊ बुलाया गया था। कांग्रेसियों ने लखनऊ में प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस ने भी गिरफ्तारी शुरू कर दी। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को गिरफ्तार कर लिया है।
कांग्रेस की विधान भवन के घेराव की घोषणा के बाद से ही प्रशासन व पुलिस सतर्क हो गई थी। विधानसभा के गेट नंबर 9 के पास कांग्रेस का झंडा लेकर पहुंचा कार्यकर्ता कोनार्क दीक्षित भी गिरफ्तार किया गया है।

Police arrested Congress state president and Congress state in-charge
Police arrested Congress state president and Congress state in-charge

कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय के बाहर व आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, बैरीकेडिंग भी लगाई गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का आरोप है कि सरकार पुलिस के माध्यम से कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर रोकने का प्रयास कर रही है।
अजय राय ने कहा कि प्रदेश में पहली बार इस तरह के नुकीले भाले वाली बैरीकेडिंग लगाकर किसी आंदोलन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर दबाव बनाया जा रहा है।

Protest of Congress leaders in front of Vidhan Sabha
Protest of Congress leaders in front of Vidhan Sabha

उन्हें घर से न निकलने की धमकी दी जा रही है। राज्य सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। कार्यकर्ताओं को उनके घरों में नजरबंद कर धरने में शामिल होने से रोका जाना शर्मनाक है।
राय ने कहा कि कांग्रेस विधान भवन के घेराव से पीछे नहीं हटेगी। तय कार्यक्रम के अनुरूप कार्यकर्ता बिजली के निजीकरण, बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधान भवन का घेराव करने के लिए कूच करेंगे। कांग्रेस सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध आवाज बुलंद करेगी।

Popular Articles