ड्राइवर को आया नींद का झोका और पलटी बस, एक की मौत, 20 लोग हुए घायल

0
250
Driver fell asleep and bus overturned, one died, 20 people injured
Driver fell asleep and bus overturned, one died, 20 people injured

कलेक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल

बुधवार सुबह की घटना

आगर-मालवा।
जिले के सुसनेर में बुधवार सुबह इंदौर कोटा हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस पलट गई। घटना में एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Collector and SP reached hospital
Collector and SP reached hospital

जानकारी के बस दिल्ली से इंदौर जा रही थी। तभी सुबह करीब 6 बजे ड्राइवर को नींद का झोका आने से बस सड़क से उतरकर नीचे पलट गई। इसमें करीब 30 लोग सवार थे, जिसमें मौके पर ही एक बच्ची की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी तुरंत सुसनेर अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।