Sunday, January 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

KORBA NEWS : पीजी कॉलेज के एनएसएस एवं एनसीसी छात्र का आरडीसी कैंप दिल्ली 2025 के लिए चयन

कोरबा//
शासकीय इं. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा का पहली बार ऐसा अवसर आया है कि एनएसएस एवं एनसीसी दोनों इकाई से एक- एक छात्रा का चयन रिपब्लिक डे कैंप 2025 के लिए हुआ है। एनएसएस की स्वयंसेविका सुषमा बंजारे महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। सुषमा ने आरडीसी परेड में चयन के लिए 4 चरणों की कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आरडीसी परेड के लिए चयनित हुई हैं। इनमें महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर, विश्वविद्यालय स्तर पर सफलता प्राप्त करते हुए अंतिम चरण प्री आरडी परेड, जो कि पटना में आयोजित था, पूरे छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में टॉप पोजीशन के साथ क्वालीफाई कर आरडीसी 2025 के लिए अपनी जगह बनाई है। आरडीसी चयन के लिए निर्धारित मापदंडों में परेड, योग, सांस्कृतिक मंच संचालन, व्यवहार एवं अनुशासन, एनएसएस की जानकारी, साक्षात्कार शामिल हैं। इन सबमे सफल होकर ही आरडीसी के लिए चयन किया जाता है।

रमनदीप कौर ड्रिल में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र सीनियर विंग (गर्ल्स) कैडेट

महाविद्यालय से आरडीसी 2025 के लिए दूसरी चयनित छात्रा एनसीसी कैडेट रमनदीप कौर है । जो बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। रमनदीप कौर ड्रिल में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र सीनियर विंग (गर्ल्स) कैडेट हैं। रमनदीप कौर ने आरडीसी चयन के लिए 5 कठिन कैंप में सफलता अर्जित कर अपनी जगह बनाई है। गौरतलब है कि आरडीसी परेड में शामिल होने के लिए शारीरिक फिटनेस का परीक्षण बहुत आवश्यक होता है। आरडीसी कैंप के लिए बेहद कठिन चयन प्रक्रिया के माध्यम से कैडेटों का चयन किया जाता है। छात्रों के आरडीसी चयन पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरबी शर्मा ने दोनों छात्रों की सफलता पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 1 सीजी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस ने कैडेट की सफलता पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि आरडीसी परेड एनसीसी की सबसे प्रतिष्ठित कैंप है। इसमें चयन कई कठिन शिविरों के माध्यम से किया जाता है। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी शुभम ढोरिया ने बताया कि संपूर्ण भारत से 2000 कैडेट 17 निदेशालयों में शिविर में भाग लेते है। हर निदेशालय में उनके अधीन 5 से 7 इकाइयां होती हैं। शिविर का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा किया जाता है तथा 28 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली के साथ समापन होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अजय पटेल ने बताया कि आरडीसी परेड में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिताओं में विभिन्न कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय एकता जागरूकता प्रस्तुति, ड्रिल, लाइन एंड फ्लैग एरिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहता है। दोनों छात्रों की सफलता पर महाविद्यालय की महिला कार्यक्रम अधिकारी मधु कंवर तथा छात्रा सुषमा बंजारे के चयन में विशेष रूप योगदान देने वाले प्राध्यापक डॉ बी एल ने भी शुभकामनाएं दी। डॉ साय के सतत मार्गदर्शन, ट्रेनिंग, एवं प्रशिक्षण से चयन संभव हो पाया। संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

520c2677-aa36-4778-a1e7-467ea478c149
87e0a10b-c25c-488d-b475-d072caee406d
previous arrow
next arrow

Popular Articles