Tuesday, January 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

‘जल्दी से सिंदूर लगा दो वरना…’, पढ़े क्या है मामला

MP से जमुई पहुंची प्रेमिका

बरहट (जमुई)।
बिटिया बड़ी हो गई थी। स्वजन ने समय पर हाथ पीले करने की क्या सोची, बिटिया रानी बिफर गई और घर छोड़ सैकड़ों किलोमीटर दूर पहुंच गई अपने प्रेमी के घर। प्रेमी बिहार के जमुई जिले के मलयपुर लोहार टोला का रहने वाला है।
यहां पहुंचकर उसकी प्रेमिका ने कहा कि जल्दी करो नहीं तो मेरे हाथ पीले हो जाएंगे। जल्दी से मेरी मांग में सिंदूर लगा दो, वरना तुम मुंह देखते रह जाओगे। यह सुन प्रेमी के घरवाले अचंभित रह गए।

दरअसल, मलयपुर थाना क्षेत्र के लोहार टोला निवासी सेठ विश्कर्मा का छोटे पुत्र शिवम कुमार तीन वर्ष पहले मजदूरी करने सूरत गया था। वहां धागा बनाने की कंपनी में काम करने के दौरान मध्यप्रदेश के उमैरिया जिले के कौड़िया (पोस्ट- भुंदी) के वार्ड नंबर-पांच निवासी रामकिशोर सिंह की बड़ी बेटी रीतू कुमारी से मुलाकात हुई।
दोनों एक ही कंपनी में एक ही मशीन पर साथ काम करते थे। दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे। साथ-साथ जीने मरने का इरादा बना लिया। गत छठ पूजा में प्रेमी अपने घर मलयपुर चला आया। इसके बाद वह सूरत नहीं गया। उधर, प्रेमिका भी अपने घर चली गई।
प्रेमिका के घर में चार बेटी और एक बेटा में बड़ी होने से उसकी शादी की चर्चा शुरू हो गई। शादी की बात सुन प्रेमिका काम पर जाने की बात बोलकर सूरत चली गई। जहां कंपनी में अपने प्रेमी को नहीं देख वह अहमदाबाद स्टेशन से बीते 12 दिसंबर को ट्रेन पकड़कर शनिवार की रात को जमुई स्टेशन पहुंच गई।

इसके बाद प्रेमी से कोई संपर्क नहीं होने पर रात भर ठंड में ठिठुर कर स्टेशन पर ही सुबह होने का इंतजार किया। रविवार की सुबह आसपास के लोगों से पूछकर प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी और प्रेमिका दोनों बालिग हैं। दोनों की रजामंदी पर घरवालों ने पत्नेश्वरनाथ मंदिर में उनकी शादी करा दी।
वहीं, इलाके में मध्यप्रदेश की प्रेमिका और बिहार के प्रेमी की शादी की चर्चा जोर-शोर से हो रही है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles