सरकार लाभ लेकर बीमारी दे रही कोरबावासियों को, सांसद ज्योत्स्ना ने उठाए सवाल

0
40
The government is giving diseases to the people of Korba by taking benefits, MP Jyotsna raised questions
The government is giving diseases to the people of Korba by taking benefits, MP Jyotsna raised questions

नई दिल्ली/
कोरबा लोकसभा क्षेत्रवासियों की प्रदूषण संबंधी समस्या और इससे उत्पन्न हो रही बीमारियों के बारे में सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने सदन में आवाज उठाई। उन्होंने बताया कि किस तरह से प्रदूषण की मार कोरबावासी झेल रहे हैं और किस-किस तरह की बीमारियां हो रही हैं। इनकी रोकथाम के लिए जो प्रयास हो रहे हैं वह भी काफी नहीं हैं।
सांसद ने कहा कि कोरबा जिले में संचालित विभिन्न संयंत्रों से सरकार लाभ तो ले रही है लेकिन इसके बदले में क्षेत्र वासियों को बीमारियां मिल रही हैं। हालांकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने देश भर में पर्यावरण सुधारों पर हो रहे कार्यों के जरिये सवालों के जवाब दिए किंतु यह जवाब कितने कारगर हैं और पर्यावरण विभाग के अधिकारी कितनी जिम्मेदारी और संजीदगी/गंभीरता से मॉनिटरिंग करते हैं, यह तो समस्याओं को झेल रही कोरबा जिला व संसदीय क्षेत्र की जनता बखूबी जानती है।