बारूदी सुरंग विस्फोट, BSF जवान घायल

0
88
Landmine blast, BSF jawan injured
Landmine blast, BSF jawan injured

कांकेर।
जिले में बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। घटना रविवार सुबह करीब 9:30 बजे हेटारकसा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास हुई।
पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुआ था। अभियान के दौरान पानीडोबीर कैंप के पास दल को बारूदी सुरंग की जानकारी मिली। सुरक्षाबलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरंग को निष्क्रिय करने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हो गया।
विस्फोट में बीएसएफ जवान बी. ईश्वर राव के हाथ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं। घायल जवान का प्राथमिक उपचार किया गया और उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।