जनसंपर्क विभाग की फ़ोटो प्रदर्शनी का विधायक ने किया अवलोकन

0
65
janasampark vibhaag kee foto pradarshanee ka vidhaayak ne kiya avalokan jile aur raajy kee ek saal kee upalabdhiyon ko ginaeen renuka sinh ne pres kaamphrens ke dauraan apar kalektar, diptee kalektar sahit badee sankhya mein meediya pratinidhi shaamil the koriya bharatapur-sonahat kee vidhaayak shreematee renuka sinh ne shanivaar ko kalektar kaaryaalay ke sabhaakaksh mein aayojit patrakaar vaarta mein chhatteesagadh sarakaar ke ek varsh poore hone par raajy kee upalabdhiyon aur vikaas yojanaon kee jaanakaaree saajha kee. ज़्यादा दिखाएं 442 / 5,000 MLA observed the photo exhibition of Public Relations Department
janasampark vibhaag kee foto pradarshanee ka vidhaayak ne kiya avalokan jile aur raajy kee ek saal kee upalabdhiyon ko ginaeen renuka sinh ne pres kaamphrens ke dauraan apar kalektar, diptee kalektar sahit badee sankhya mein meediya pratinidhi shaamil the koriya bharatapur-sonahat kee vidhaayak shreematee renuka sinh ne shanivaar ko kalektar kaaryaalay ke sabhaakaksh mein aayojit patrakaar vaarta mein chhatteesagadh sarakaar ke ek varsh poore hone par raajy kee upalabdhiyon aur vikaas yojanaon kee jaanakaaree saajha kee. ज़्यादा दिखाएं 442 / 5,000 MLA observed the photo exhibition of Public Relations Department

जिले और राज्य की एक साल की उपलब्धियों को गिनाईं रेणुका सिंह ने

कोरिया ।
भरतपुर-सोनहत की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर राज्य की उपलब्धियों और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन और विकास के क्षेत्र में मिली सफलताओं को रेखांकित किया। विधायक सिंह ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्रशासन को पारदर्शी और तकनीक-आधारित बनाया है। सुशासन सुनिश्चित करने के लिए “सुशासन एवं अभिसरण” विभाग का गठन किया गया है। नागरिक सेवाओं को डिजिटल माध्यम से सुलभ बनाने पर जोर दिया गया है।
विधायक ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को अब तक 6530 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे

विधायक ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति दी है। राज्य के 68 लाख गरीब परिवारों को पांच साल तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है। युवाओं के लिए रोजगारपरक नई उद्योग नीति लागू की गई है, जिसमें स्वरोजगार और लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर 4000 से बढ़ाकर 5500 रुपए मानक बोरा की गई है। जनजातीय गौरव दिवस के माध्यम से समाज की पहचान को नया आयाम दिया गया है।
श्रीमती रेणुका सिंह ने बताया कि बीते एक वर्ष में 213 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है और 1750 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोला गया और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाओं को गति दी गई है।
उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य में पांच शक्ति पीठों का विकास, बस्तर पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण और भगवान राम से छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक संबंधों को उजागर करने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के समन्वय से 31 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं और कई रेल नेटवर्क विस्तार योजनाओं को मंजूरी मिली है।
श्रीमती रेणुका सिंह ने विगत एक साल में कोरिया जिले के उपलब्धि के बारे में बताया कि 93 प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, जो राज्य में तीसरे स्थान पर है। सरस्वती सायकिल योजना, महतारी वन्दन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के मामले में 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी बड़ी सफलता अर्जित की है।

जनसंपर्क विभाग की फ़ोटो प्रदर्शनी का विधायक ने किया अवलोकन

विधायक ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया, उन्होंने पेपर कतरनों की सराहना भी की। राज्य की जनता और मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार जनता के समर्थन से छत्तीसगढ़ को प्रगति और सुशासन का मॉडल राज्य बनाएगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप सहित बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे।