KORBA NEWS : पिकअप और डीजल ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, पिकअप ड्राइवर की मौत

0
94
KORBA NEWS: Pickup and diesel truck collide head-on, pickup driver dies
KORBA NEWS: Pickup and diesel truck collide head-on, pickup driver dies

कोरबा।
बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग के मोरगा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तारा घाटी के पास पिकअप और डीजल ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में पिकअप ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में गाड़ियों में कोई आग नहीं लगी। टैंक में डीजल होने से बड़ी आगजनी भी होने की संभावना थी, जो टल गई।

पिकअप में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल

घटना की सूचना मिलने के बाद मोरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इसके साथ ही मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।