Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से

रायपुर।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Union Home Minister will visit Naxal-affected area शनिवार से तीन दिवसीय प्रदेश दौरे पर रहेंगे। वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। साथ ही सुरक्षा व शांति से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अमित शाह 15 दिसंबर को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस को ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान कर मनोबल बढ़ाएंगे। इसके बाद जगदलपुर में सर्किट हाउस में नक्सल पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और मुख्यधारा में शामिल हुए लोगों से मिलेंगे।
बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। 16 दिसंबर को वह जगदलपुर में नक्सल अभियानों में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके स्वजन व हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ मुलाकात करेंगे। जगदलपुर में सुरक्षा कैंप का दौरा और गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण कर जवानों के साथ भोजन करेंगे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles