Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

विधायक , कलेक्टर ने निर्माणाधीन गौरव पथ का किया निरीक्षण

जशपुरनगर ।
सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक गोमती साय और कलेक्टर रोहित व्यास ने गत दिवस गौरव पथ के तहत बन रही पत्थलगांव के इंदिरा चौक से जशपुर रोड, अंबिकापुर रोड एवं रायगढ़ रोड सड़क मार्ग का निरीक्षण किया।
साय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जनआकांछाओं को ध्यान में रखकर लोगों की सुविधा के लिए यह सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने सड़क को गुणवत्तापूर्वक बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक दबाव के मद्देनजर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने इस हेतु प्राकल्लन बनाने को कहा। इसके अलावा विधायक ने बस स्टैंड के समीप महिला शौचालय के लिए स्थल चयन कर इसे जल्द निर्माण किए जाने के निर्देश भी दिए।
विधायक गोमती साय एवं कलेक्टर रोहित व्यास ने मदनपुर, पत्थलगांव में कृषि उपज मंडी समिति के अंतर्गत फल एवं सब्जी विक्रय के लिए बनी थोक मार्केट परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नीलामी समिति एवं प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और यहां बने दुकानों की नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए। विधायक साय ने कहा कि मंडी के संचालन शुरू होने से यहाँ के किसानों को न केवल लाभ मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी निर्मित होंगे। इस अवसर पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता मोचन कश्यप सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles