जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

0
101
Gariaband
jila stareey janasamasya nivaaran shivir ka hua aayojan graameenon ke samasyaon se sambandhit 243 aavedan hue praapt shivir mein vidhaayak evan kalektar hue shaamil gariyaaband jila stareey janasamasya nivaaran shivir vidhaayak evan kalektar graam dhauraakot bindraanavaagadh khand jile ke bindraanavaagadh vikaasakhand ke graam dhauraakot mein aaj jila stareey janasamasya nivaaran shivir ka aayojan kiya gaya. Show more 358 / 5,000 District level public problem resolution camp was organized

ग्रामीणों के समस्याओं से संबंधित 243 आवेदन हुए प्राप्त
==============
शिविर में विधायक एवं कलेक्टर हुए शामिल
==============

गरियाबंद /
जिले के बिन्द्रानवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम धौराकोट में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, क्रेडा, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, शिक्षा, आदिवासी विकास, विद्युत, श्रम, समाज कल्याण उद्योग, आयुर्वेद सहित अन्य विभागों द्वारा आमजनों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में लोगों के समस्याओं से संबंधित 243 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। लंबी प्रक्रियाओं वाले एवं उच्च कार्यालयों के मार्गदर्शन से संबंधित आवेदनों के निराकरण के बारे में आवेदकों को अवगत कराया गया। शिविर में जिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक होकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जनक ध्रुव एवं कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल भी शामिल हुए। शिविर में विभागों द्वारा हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म के तहत सुपोषण किट भी प्रदान किया गया। शिविर में विधायक श्री ध्रुव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए माह में दो बार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से शिविर स्थल सहित आसपास गांवों के लोगों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर तेजी से निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, जनपद अध्यक्ष देवभोग श्रीमती नेहा सिंघल, पूर्व विधायक   डमरूधर पुजारी, पूर्व संसदीय सचिव   गोवर्धन सिंह मांझी, देवभोग एसडीएम   तुलसी दास मरकाम, सरपंच, पंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

इस दौरान कलेक्टर  दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज धौराकोट में शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत गांवों में समस्याओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों का जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि शासन के मंशानुरूप जिले में प्रत्येक माह 2 बार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते है। उन लोगों के लिए यह शिविर काफी लाभदायक है। शिविर में सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहकर ग्रामीणजनों की मांग, समस्या एवं शिकायतों को सुनकर उनका अधिक से अधिक शिविर स्थल पर ही निराकरण करने का प्रयास करते है। गरियाबंद जिले को शत प्रतिशत सेचुरेशन के लिए चयनित किया गया है। जिसका ग्राम पंचायतवार छूटे हुए लोगों का सर्वे कर लिया गया है। जिसमें 37 प्रकार की हितग्राहीमूलक सेवाएं शामिल है। इन सेवाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर शिविर भी लगाए जायेंगे। जिसमें पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले के खरीदी केन्द्रों में सुचारू रूप से धान खरीदी जारी है। केवल पंजीकृत किसानों से ही धान की खरीदी की जा रही है। अवैध धान भण्डारण, परिवहन एवं खरीदी-बिक्री पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।