Thursday, December 12, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Transfer Breaking : 13 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले

लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी को हटाकर लोक शिकायत भेजा गया

लखनऊ।
योगी सरकार ने रविवार की देर रात 13 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। इसमें से कई बीते समय से साइड लाइन बताए जा रहे थे। आईपीएस अमित पाठक को देवीपाटन परिक्षेत्र की डीआईजी बनाया गया है। वह अमरेंद्र कुमार की जगह लेंगे। माना जा रहा है कि बहराइच हिंसा के बाद ऐसा किया गया। इसके अलावा लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी को हटाकर लोक शिकायत भेजा गया है। संजय सिंघल के केंद्र प्रतिनियुक्त पर जाने के बाद स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी गई है।
मालूम हो कि वर्ष 2007 के तेजतर्रार आईपीएस अमित पाठक को लोक शिकायत से देवीपाटन परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है। वहीं लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध आकाश कुलहरी को हटाकर लोक शिकायत भेज दिया गया है। सरकार ने यूपी पुलिस विभाग में अहम पदों में से एक स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी है. इससे पहले इस पद पर संजय सिंह तैनात थे, लेकिन उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर जाने के बाद यह पद खाली था। जेएसओ एन रविन्द्र को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन बनाया गया है।
आईजी मेरठ निचिकेता झा को गृह सचिव बनाया गया है। आईजी बस्ती आरके भारद्वाज को आईजी भवन कल्याण, डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह को डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय, दिनेश कुमार पी को नोएडा पुलिस कमिशनरेट से डीआईजी बस्ती परिक्षेत्र, बबलू कुमार को नोएडा पुलिस कमिशनरेट से जॉइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम लखनऊ, आगरा पुलिस कमिश्नरेट से केशव कुमार चौधरी को झांसी परिक्षेत्र का DIG बनाया गया है.
डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, डीआईजी झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी को मेरठ परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है। वहीं अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय नोयडा बनाया गया है।

Popular Articles