देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से की मुलाकात
मुंबई //
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस और महायुति में खींचतान के बीच भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार शाम मुंबई में वर्षा बंगले पर शिवसेना प्रमुख और केयरटेकर सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. सरकार गठन पर गतिरोध शुरू होने के बाद से फडणवीस और शिंदे के बीच यह पहली मुलाकात है. सूत्रों की मानें तो शिंदे ने उपमुख्यमंत्री के रूप में नई सरकार में शामिल होने पर हामी भर दी है. महायुति की नई सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इस सस्पेंस से अगले 24 घंटे के अंदर पर्दा उठ जाएगा.
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को पर्यवेक्षक बनाकर महाराष्ट्र भेजा है. ये दोनों कल नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विधायक दल के नेता के नाम पर मुहर लगेगी. पूरी उम्मीद है कि कल दोपहर तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाए, क्योंकि 5 दिसंबर को नई सरकार का मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है.
मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम लेंगे शपथ
सूत्रों की माने तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. एकनाथ शिंदे 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में एक हाई-प्रोफाइल शपथ ग्रहण समारोह में फडणवीस और राकांपा नेता अजित पवार के साथ शपथ लेंगे. दो साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में महायुति सरकार का नेतृत्व करने वाले शिवसेना प्रमुख कथित तौर पर नई सरकार में डिप्टी सीएम की भूमिका स्वीकार करने के लिए अनिच्छुक थे. लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने डिप्टी सीएम बनने पर सहमति जताई.
शपथ ग्रहण के बाद महायुति गठबंधन के तीन सहयोगियों- बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच कैबिनेट पदों और विभागों का आवंटन होने की उम्मीद है. इस घटनाक्रम के बाद, शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक है और शपथ ग्रहण पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा. शिरसाट ने कहा, ‘तीनों नेताओं ने बैठकर बात की है. महायुति में कोई भ्रम नहीं है.’
भाजपा को गृह और राजस्व जैसे प्रमुख विभागों सहित 21-22 मंत्रालय मिलने की संभावना है. पार्टी स्पीकर और विधान परिषद सभापति का पद भी अपने पास बरकरार रख सकती है. एनसीपी को वित्त मंत्रालय और विधानसभा में डिप्टी स्पीकर समेत 9-10 मंत्रालय मिलने की संभावना है. शिवसेना ने 16 मंत्रालयों का अनुरोध किया था, लेकिन शहरी विकास समेत 12 मंत्रालयों पर समझौता होने की उम्मीद है. पार्टी विधान परिषद के सभापति पद के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है, जबकि उपसभापति पद पर पहले से ही उसका कब्जा है.
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी
पिछले हफ्ते, भाजपा नेतृत्व के साथ दिल्ली में बातचीत के बाद शिंदे के अचानक बीमार पड़ने और अपने गृहनगर सतारा चले जाने के बाद महायुति में सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलें लगने लगी थीं. शिंदे रविवार को मुंबई लौटे और एनसीपी नेता अजीत पवार सोमवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इस बीच, शिंदे और फडणवीस मुंबई में रुके और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. बीजेपी ने पुष्टि की है कि नए मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे. समारोह की तैयारियां पहले शुरू हो चुकी हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.