Thursday, December 5, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

मकान मालिक ने की अदाकारा से छेड़छाड़

लखनऊ//
वेब सीरीज और छोटे पर्दों की अभिनेत्री से उसके मकान मालिक ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि उसने अभिनेत्री के कपड़े तक फाड़ दिए। विरोध करने पर बोला क्या कर लोगी, पुलिस तो मेरी दोस्त है। सोमवार रात हुई घटना की सूचना युवती ने पुलिस को दी। कृष्णानगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि वह कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। तीन महीने पहले ही उसने मकान किराए पर लिया था और उसकी छोटी बहन भी साथ में रहती है। युवती ने बताया कि वह छोटे पर्दों पर अभिनय करती है। युवती का आरोप है कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे मकान मालिक दोस्तों अपने दोस्ते के साथ नशे में धुत होकर उसके कमरे पर पहुंचा और कमरा खाली कराने के लिए झगड़ने लगा। विरोध करने पर मकान मालिक ने उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़खानी की। युवती ने बताया कि छोटी बहन बीच बचाव करने लगी, तो उस पर ईंट से प्रहार करने की कोशिश की।


चीखने-चिल्लाने व शोर मचाने पर उनका गला भी दबाया गया। इस दौरान युवती ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 शिकायत करने की बात की तब मकान मालिक ने उसे धमकी दी और कहा कि मेरा कुछ भी नहीं कर पाओगी, पुलिस से मेरी दोस्ती है। उसके बाद युवती ने कृष्णानगर कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने बताया कि मकान मालिक ने भी किरायेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उसने सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि किराएदार के कमरे में देर रात बाहरी लोगों का आना-जाना रहता है। इसे लेकर झगड़ा हुआ था, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Popular Articles