श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस

अन्य खबर विशेष छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विशेष जांजगीर-चांपा देश राष्ट्रीय शिक्षा एंव रोजगार

अकलतरा(बनाहिल) जांजगीर //
अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 25 नवम्बर को श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में
मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया । उन्होंने ने अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर कहा, “महिला हिंसा एक गंभीर समस्या है जो हमारे समाज को प्रभावित करती है। हमें इस समस्या के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ना चाहिए।” तत्पश्चात प्रो डॉ. आर के सोनी ने कार्यक्रम में महिला हिंसा जागरूकता तथा महिलाओं के अधिकारों के बारे में चर्चा की। इस कार्यक्रम में आगे महिला हिंसा के विरुद्ध प्रतिज्ञा शामिल थी। महाविद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर महिला हिंसा के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ जे. के. जैन ने कहा, “हमें महिला हिंसा के विरुद्ध लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए। हमें महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना चाहिए।”महाविद्यालय के स्टाफ उपप्राचार्य प्रो संतोष कुमार ध्रुव, डॉ आर के सोनी, प्रो सुश्री शारदा शर्मा प्रो गायत्री यादव, अनुज जैन, श्रीमति श्वेता सिंह चंदेल, सुश्री दुर्गा टंडन, श्रीमती जागृता चौबे, इशिका सोनी कमलकांत साहू, साक्षी ओयाम, श्रीमती संध्या सिंह, पायल दास, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, सुनीता पांडे, अशोक कुमार पाण्डेय, मनीष गंधर्व, बृजनंदन पटेल, नीरज निर्मलकर, आकाश दास, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।