स्कूल, कॉलेज, गार्डन में धूम्रपान करते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

कोरिया छत्तीसगढ़

कोरिया । महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल तथा स्वामी आत्मा नंद स्कूल परिसर बैकुंठपुर और परेड ग्राउंड बैकुंठपुर को धूम्रपान मुक्त संस्थान घोषित किया गया। साथ ही स्काउट गाइड बच्चों की उपस्थिति में नशे के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। साथ ही युवाओं को परेड ग्राउंड परिसर, स्कूल, कॉलेज, गार्डन में धूम्रपान वर्जित है, ऐसा करते पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य एवम औषधि प्रशासन से सहायक औषधि नियंत्रक संजय कुमार नेताम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा एवं आलोक मिंज, नमूना सहायक प्रमोद कुमार पैकरा इस दौरान मौजूद थे।