भोरमदेव अभयारण्य में मौजूद हैं तितली की 80 से ज्यादा प्रजातियां…

छत्तीसगढ़

कबीरधाम । भोरमदेव अभ्यारण्य के अंतर्गत आयोजित प्रथम तितली सम्मेलन 2024 (Butterfly Meet 2024) का तृतीय और समापन दिवस रविवार को कवर्धा काष्ठागार में संपन्न हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती संजीता गुप्ता (भा.व.से.), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, रायपुर, छत्तीसगढ़, थीं। अध्यक्षता शशि कुमार (भा.व.से.), वनमंडलाधिकारी, कवर्धा, ने की।

समारोह में सभी प्रतिभागियों ने अपने द्वारा किए गए तितली सर्वेक्षण के अनुभव साझा किए, जिसमें 80 से अधिक तितलियों की प्रजातियों की उपस्थिति दर्ज की गई। कु. स्वाभा सोनी ने विभिन्न तितलियों की जीवन शैली, पहचान, भोजन और उनके रहवास के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसे पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में गौरव निहलानी ने वनमंडलाधिकारी कवर्धा को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। मुख्य अतिथि श्रीमती संजीता गुप्ता ने तितली सम्मेलन को एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा, “यह आयोजन तितलियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानने और समझने का अनूठा अवसर है। मैं वनमंडलाधिकारी कवर्धा और उनकी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई देती हूं और भविष्य में इस तरह के सर्वेक्षण में भाग लेने की उत्सुकता व्यक्त करती हूं।”

समापन समारोह में वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, नागरिक और समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे।