रायपुर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ कैबिनेट मंत्रियों, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने उनका स्वागत किया। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सांसद और कई विधायक भी उनकी अगवानी करने पहुंचे।
जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे पूर्व सांसद गोपाल व्यास के घर। उल्लेखनीय है कि, पूर्व राज्यसभा सांसद हैं गोपाल व्यास। व्यास को बीजेपी की सदस्यता दिलाने पहुंचे हैं जेपी नड्डा।