जल जगार महोत्सव में सभी को अपनी सहभागिता निभाने की अपील

छत्तीसगढ़ धमतरी

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने बीते दिन नगरनिगम धमतरी के सभाकक्ष में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आगामी 5 व 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जल जगार महोत्सव में सभी को अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अब तक अनेक कार्यक्रम किए गए हैं। इसके तहत कई गांवों में फसल चक्र परिवर्तन भी किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आयोजित होने वाले जल जगार महोत्सव के तहत कार्यक्रमों में व्यापारी बंधुओं, समाजसेवियों सहित आमजनों के सहयोग की अपेक्षा भी कलेक्टर ने की। बैठक में कलेक्टर ने जल जगार महोत्सव में होने जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए इन कार्यक्रमों में बढ-चढ़कर हिस्सा लेने कहा। बैठक में नगरनिगम आयुक्त विनय पोयाम, एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, नरेन्द्र रोहरा, ललित जैन, राजेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।