नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं के प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर तक

0
34
The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news
The MLA started the Pragati Yatra

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों से पहले 16 और 23 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2024 किया गया है। विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन https://navodaya.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को निर्धारित है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम में आमंत्रित है। विद्यार्थी किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं में पढ़ रहा हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच का होना चाहिए। अभ्यर्थी यदि कक्षा 3, 4, 5 वीं मे से किसी भी कक्षा में शहरी क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत रहता है, तो वह शहरी क्षेत्र का अभ्यर्थी माना जाएगा।