चंडीगढ़।
फर्जी 10वीं सर्टिफिकेट के जरिए पंजाब में पोस्ट मास्टर की नौकरी हासिल करने वाले हरियाणा के दो युवकों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
यह मामला डाकघर के अधिकारियों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। बठिंडा के डाक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों आरोपी वर्ष 2022 में उनके विभाग में ग्रामीण डाकपाल की भर्ती हुई थी जिसमें ये दोनों भर्ती हुए थे।
दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं और करीब दो साल से उनके विभाग में काम कर रहे थे। जब उनके दस्तावेजों और 10वीं के सर्टिफिकेट की जांच की गई तो पता चला कि उनके 10वीं के सर्टिफिकेट फर्जी हैं, जिसके आधार पर उन्हें विभाग से बाहर कर दिया गया।
इस संबंध में बठिंडा के एसएसपी को रिपोर्ट दी गई। उन्होंने इसे तकनीकी विभाग को भेज दिया और रिपोर्ट मिलने के बाद बठिंडा के कोतवाली थाने में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वे हमारे यहां 18 हजार रुपये प्रति माह पर काम करते थे।