संझौली, (रोहतास)।
स्थानीय थाना के आरा-सासाराम मार्ग पर सोनी ग्राम के नजदीक मंगलवार की सुबह कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती शारीरिक परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यास कर रहे तीन युवकों को एक असंतुलित ट्रक रौंदते हुए निकल गया।
जिनमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतकों में संझौली थाना क्षेत्र के सोनी गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र दीपक कुमार 22 वर्ष व राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निकासी जयराम सिंह के पुत्र सत्येंद्र कुमार उर्फ बजरंगी 23 वर्ष शामिल हैं।
सत्येंद्र कुमार सोनी ग्राम में ही अपने नाना मुन्नी सिंह के घर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। जबकि सोनी गांव के ही जख्मी प्रिंस कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इनका इलाज बिक्रमगंज के करुणा हॉस्पिटल में चल रहा है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध व मुआवजा को ले शव को आरा सासाराम मार्ग पर रख अवरूद्ध कर दिया। घटना के दो घंटे बाद बीडीओ व सीओ को पहुंचने के बाद और प्रक्रिया के तहत शीघ्र मुआवजा मिलने का आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। ग्रामीण बताते हैं कि दीपक कुमार व सत्येंद्र कुमार एसएससी जीडी ( स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी ) की लिखित परीक्षा में सफल हो गए थे।
अगले महीने ही इन्हें शारीरिक दक्षता के लिए जाना था। जिसे लेकर ये प्रतिदिन की तरह सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। इनके साथ कई अन्य लड़के भी प्रतिदिन दौड़ लगाते थे। अन्य दिनों की तरह सुबह में घर से युवकों की टोली सड़क पर आई और सड़क किनारे दौड़ लगाने लगी।