भोपाल। अयोध्या बायपास के नरेला जोड़ के पास तीन बदमाशों ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया। वे एटीएम तोड़ने के लिए गेती और सब्बल भी अपने साथ लेकर पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें पुलिस के गश्ती वाहन की आवाज सुनाई दी तो उसे देखकर भाग गए। शनिवार को बैंक का दल एटीएम में रुपये डालने आया तो उन्हें संदेह हुआ।
सीसीटीवी कैमरे देखने पर घटना की पुष्टी हुई, जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर अयोध्या नगर थाना पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अयोध्या नगर थाना टीआइ महेश लिल्हरे ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे तीन बदमाश गेती, सब्बल समेत अन्य औजार लेकर नरेला जोड़ से करीब 300 मीटर दूर श्रवण कांता के पास कैनरा बैंक के एटीएम में घुसे थे।
उन्होंने लगभग सात मिनट तक एटीएम तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उनके एटीएम पहुंचने के करीब सात मिनट के भीतर पुलिस का गश्ती वाहन नरेला जोड़ के पास खड़ा हो गया, जिसे देखकर बदमाश डरकर भाग गए।
घटना की जानकारी शनिवार दोपहर को लगी, जब कैनरा बैंक का दस्ता एटीएम में रुपये जमा करने पहुंचा। यहां एटीएम मशीन में लगे कुछ निशान देखकर उन्हें संदेह हुआ। इस पर उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया, जिसमें पूरी वारदात कैद हुई थी।
कैमरे में साफ तौर पर देखा गया कि तीन बदमाश एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे थे। बीच-बीच में वे बाहर जाकर किसी के आने-जाने की देखरेख कर रहे थे। चूंकी एटीएम में लगे कैमरे सिर्फ मूवमेंट होने पर रिकार्डिंग करते हैं तो सीसीटीवी फुटेज को तुरंत देख लिया गया। साथ ही अयोध्या नगर थाने में शिकायत दर्ज की गई।