अंधविश्वास की भेंट चढ़ा एक और परिवार: 5 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ सुकमा

सुकमा । छत्तीसगढ़ में एक और परिवार अंधविश्वास की भेंट चढ़ गया। सुकमा जिले में जादू-टोना के शक में 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में एक ही परिवार की तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के पास स्थित इटकला गांव की है, जहां ग्रामीणों ने जादू-टोने के शक में पांच लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। कुछ दिनों पहले बलौदाबाजार में ऐसी ही एक घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोगों को शक था कि मृतक परिवार जादू-टोने का अभ्यास कर रहा था, जिससे उन्हें व्यक्तिगत और सामुदायिक हानि हो रही थी। इसी शक और गुस्से के कारण गांव के कुछ लोग उस परिवार के घर पहुंचे और उन्हें लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने लगे। इस निर्मम पिटाई के कारण  पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण सहित अन्य उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60 वर्ष), मौसम बुच्चा (34 वर्ष), मौसम बिरी (32 वर्ष), मौसम अरजो (32 वर्ष), और करका लच्छी (43 वर्ष) के रूप में हुई है।

पूर्व की घटनाएं
गौरतलब है कि जादू-टोने के शक के आधार पर हत्या की यह घटना छत्तीसगढ़ में पहली नहीं है। इससे चार दिन पहले बलौदाबाजार में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी, जिसमें एक परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।