CRPF जवान ने बाथरूम में की खुदकुशी

0
38
Breaking: Collector served notice to PWD SDO
Breaking: Collector served notice to PWD SDO

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान ने कैंप के बाथरूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की इस घटना के बाद पूरे कैंप में हड़कंप मच गया और पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ जवान ने कैंप के बाथरूम में आत्महत्या की। जवान का नाम विपुल भूयान है, जोकि सीआरपीएफ के 226 बटालियन में पदस्‍थ था। विपुल भूयान मूलतः असम का निवासी है और दो दिन पहले ही छुट्टी से वापस लौटा था। हालांकि विपुल भूयान की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। CRPF के वरिष्ठ अधिकारी घटना की गहन जांच कर रहे हैं और जवान की मानसिक स्थिति और आत्महत्या के संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं।