जशपुरनगर I मजदूरी की तलाश में महाराष्ट्र के मुंबई गए ग्रामीण के घर में घुसकर पत्नी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के करडेगा चौकी क्षेत्र की है। चौकी प्रभारी उमेश प्रभाकर ने बताया कि प्रार्थी ने 9 जुलाई को चौकी में दर्ज शिकायत में बताया कि उसका पति रोजगार की तलाश में मुंबई के लिए रवाना हुए थे।
इसी दिन दोपहर लगभग 3 बजे उसके मोबाइल में एक काल आया। कालर ने उसे मिलने के लिए बुलाया। लेकिन उसने अपरिचित व्यक्ति से मिलने से इंकार कर दिया। इसी दिन तड़के लगभग 3 बजे अज्ञात व्यक्ति टार्च की रोशनी मारते हुए घर में घुसने का प्रयास किया। लेकिन उसके शोर मचाने पर वह भाग निकला। 14 जुलाई की रात लगभग साढ़े 10 बजे दरवाजे पर दस्तक होने पर वह दरवाजा खोली। दरवाजा खुलते ही आरोपित सागर यादव ने उसके गले में चाकू अड़ा दिया और मुंह को दबा कर खींचते हुए घर से बाहर ले जाकर दुष्कर्म किया।
जब उसने शोर मचाया तो आरोपित मौके से भाग निकला। पीड़िता की शिकायत पर करडेगा चौकी में आरोपित के विरूद्व भारतीय न्याय संहिता की धारा 75,78,87,351 (2),64 (1) के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। इस बीच एफआईआर दर्ज होने की भनक पाकर आरोपित फरार हो गया। मुखबीर और साइबर सेल के सहयोग से पुलिस ने आरोपित का लोकेशन ओडिशा के झारसुगड़ा में मिलने पर पुलिस टीम ने छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी प्रभाकर ने बताया कि पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर आरोपित सागर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।