जमीन विवाद में की थी पड़ोस की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ बिलासपुर

बिलासपुर। कोनी क्षेत्र के सेमरताल में जमीन विवाद पर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।

कोनी क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में रहने वाले साकेत बिहारी कौशिक(60) किसान थे। उनका गांव में एक एकड़ पट्टे की जमीन थी। इस पर गांव के ही बैजनाथ यादव ने कब्जा कर खेत बना लिया। साकेत बिहारी ने इसकी शिकायत राजस्व विभाग में की। जांच के बाद राजस्व विभाग ने साकेत को जमीन का कब्जा सौंप दिया। इसके बाद से दोनों के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की शाम करीब चार बजे साकेत बिहारी साइकिल से बाजार की ओर जा रहे थे। बाजार के पहले सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस के पास ही बैजनाथ ने तब्बल से उनके सिर और कंधे के पास वार किया गया। वार इतना घातक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित को रतनपुर से गिरफ्तार कर लिया है।