Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जनभागीदारी से बनेगा स्वच्छ कोरिया, 14 सितंबर से शुरू होगा अभियान

कोरिया । जिले में 14 सितंबर से शुरू होने वाले ”स्वच्छता ही सेवा” अभियान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। अभियान के अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘ जैसे प्रमुख घटकों को लागू किया जाएगा। इसमें सफाई-मित्रों के लिए विशेष सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे, साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।अभियान के दौरान ‘स्वच्छ फूड स्ट्रीट‘, ‘स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट‘, ‘जीरो वेस्ट इवें‘, और ‘वेस्ट टू आर्ट‘ जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छता दौड़, साइकिल रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला, विशेष ग्राम सभा और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम भी होंगे।कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वच्छ कोरिया बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि घर, परिसर, दुकान, कार्यालय आदि जगहों को साफ-सुथरा रखें, साथ ही कहीं भी कूड़ा-कचरा न फेंके। गांव, शहरों में गंदे व कचरे-ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई करते रहें। नगर पालिका क्षेत्रों में सफाई के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से नागरिक कचरा संबंधी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।बैठक में स्वास्थ्य, एसईसीएल, शिक्षा, आदिवासी विकास, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles